वर्चुअल फ्लैश मोब कार्यक्रम
के आर मंगलम वर्ल्ड स्कूल वैशाली द्वारा शनिवार दिनांक 18 अप्रैल 2020 के दिन वर्चुअल फ्लैश मॉब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों के परिवारजनों से विनम्र निवेदन किया गया वे सभी शाम 5:30 बजे राइज अप गाने पर नृत्य करें। यह गीत व डांस के स्टेप्स स्कूल द्वारा पहले ही विद्यार्थियों के अभिभावकों को दे दिया गया था। वर्तमान समय में आपात स्थिति के चलते सभी परिवारों में तनाव की स्थिति है इसी स्थिति में राहत के कुछ पल देने का यह विद्यालय का एक छोटा सा प्रयास है। परिवार के सभी सदस्यों ने कुछ समय के लिए ही सही अभ्यास हेतु नृत्य के रूप में कसरत की। बच्चों ने माता पिता व दादा दादी के साथ आनंद के कुछ पल बिताए। जब सभी ने मिलकर एक समय पर नृत्य की इस कड़ी को बनाए रखा तो ऐसा लगा मानो किसी सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ हो और यही ऊर्जा हमारे मन से उदासी व निराशा जैसे भावों को निकालने में समर्थ रही। तकनीकी का प्रयोग करते हुए सभी छात्रों व अभिभावकों ने नृत्य की तैयारी की और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके लिए नृत्य के अध्यापक आकाश बावा और मनीषा जी ने भी अथक परिश्रम किया। उन्होंने अत्यंत सरल स्टेप्स द्वारा सभी को इस कड़ी में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। प्रधानाचार्य याशिका भारद्वाज के अनुसार हमारे विद्यालय द्वारा इस प्रकार के प्रयास आगे भी किए जाएंगे ताकि शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों क्या यह परिवार दुख के क्षणों में भी खुशी के कुछ पल बिता सके और चिंता मुक्त हो सके।
धन्यवाद
करुणा बागची
शिक्षिका