Celebrated Hindi Diwas
हिंदी पढ़ना और पढ़ना हमारा कर्त्तव्य है, उसे हम सबको अपनाना है।
भारत में हिंदी दिवस हर साल १४ सितंबर को मनाया जाता है। हिंदी दिवस हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाता है और अपने समृद्ध इतिहास और सामाजिक-राजनीतिक महत्व को प्रदर्शित करता है। यह दिवस का जश्न के. आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल ने प्राथमिक छात्रों के साथ बड़े उल्लास के साथ मनाया।
हिंदी एक राष्ट्रभाषा के रूप में भारत को एक साथ रखती है और भारत की अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए सही समाधान साबित होती है। हिंदी दिवस के महत्व को ध्यान में रखते हुए अध्यापिकाओं ने कक्षाओं में विशेष टिप्पणी के माध्यम से बच्चों को हिंदी भाषा के विषय में जागरूक कराया। इस दिन को और महत्वपूर्ण बनाने के लिए छात्र कई तरह की गतिविधियों में लुप्त हुए जैसे की हिंदी कविता प्रस्तुत करना और अखबार अथवा कहानियों की किताब में से सही व्यंजन की खोज करना । कक्षा में हिंदी में संवाद करके सभी छात्रों को हिंदी भाषा में निपुण किया गया ।
अध्यापकों एवं बच्चों ने पूर्ण रूप से दिन का उपयोग कर मातृभाषा को सम्मान दिया ।